jos buttler sportstiger

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच वाइट बॉल सीरीज का आगाज आज यानी 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पिछले कुछ दिनों से जमकर तैयारियों में जुटी है। इस बीच इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बटलर भारत के एक व्हीलचेयर क्रिकेटर को से ऑटोग्राफ लेते नजर आ रहे हैं। 

भारत के खिलाफ मैच से पहले बटलर की इस हरकत ने जीता फैंस का दिल 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने दिल जीतने वाली हरकत कर की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में जोस बटलर भारत के व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल का ऑटोग्राफ लेते नजर आए रहे हैं। बता दें कि धर्मवीर पाल भारतीय व्हीलचेर क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने अपने बेहतरीन क्रिकेट के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है। 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम कोलकाता में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की दमदार टीम को टक्कर देते नजर आएंगे। दोनों टीमें इस सीरीज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती नजर आ सकती हैं। 

भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था चैंपियंस ट्रॉफी खिताब 

हाल ही में भारत ने श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। धर्मवीर पाल भारत की इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे। वायरल वीडियो में जोस बटलर ने जैसे ही धर्मपाल सिंह को देखा वह तुरंत उनसे ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए। इस वायरल वीडियो पर फैंस ने जोस बटलर की जमकर तारीफ करते नजर आए।