
IND vs BAN 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने महज 2 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। ऐसे में भारत की शानदार शुरुआत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर गेंदबाजी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
शमी और हर्षित का कहर जारी
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान का यह फैसला उल्टा पड़ गया। भारतीय घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच के छठी गेंद पर सोम्या सरकार को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद यही दवाब जारी रखते हुए दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए हर्षित राणा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की दूसरा झटका दिया। इसके कुछ ओवर बाद ही मोहम्मद शमी ने अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज को गिल के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
भारत की इस शानदार शुरुआत पर फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट रिएक्ट करते हुए कहा कि "क्रिकेट की जगह फुटबॉल स्कोर चल रहा है।" बता दें कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के इस पहले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ऐसे में हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 6.2 ओवर में 26 रनों के स्कोर पर 3 विकेट चटकाए लिए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान) तौहिद हृदॉय, मुशफीकुर रहीम (विकेटकीपर) मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
फैंस के रिएक्शन: