
Courtesy: NZC
मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 84 रनों की हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में बाबर, रिजवान समेंत पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छूने में नाकाम रहे।
पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने किया सीरीज पर कब्जा
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 132 रनों के स्कोर पर कीवी टीम को पांच बड़े झटके दे दिए। हालांकि इसके बाद मोहम्मद अब्बास और विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम को सम्मानजनक स्कोर के करीब पहुंचाया। अब्बाज 41 रन बनाकर सुफियान मुकीम का शिकार हुए। वहीं मिचेल हे 78 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाकर न्यूजीलैंड को निर्धारित ओवरों में 292 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम और वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बाबर आजम, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान समेत सात बल्लेबाज महज 72 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फहीम अशरफ ने 80 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की लाज बचाई। वहीं दूसरे छोर पर हारिस रऊफ के सिर में गेंद लगने के चलते उनकी जगह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने 44 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया। न्यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने सर्वाधिक पांच विकेट चटाकाए। उनके अलावा जैकब डफ़ी ने 3 विकेट चटकाए।