पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे जावेद मियांदाद ने आज से तकरीबन 40 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 नवंबर 1984 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। यह कारनामा करने वाले मियांदाद दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे।
एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे मियांदाद
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 25 से 29 नवंबर 1984 तक हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दो शतक जड़कर हनीफ मोहम्मद के बाद दूसरे पाकिस्तानी बन गए थे। उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी के कुल 230 के स्कोर में लगभग आधे रनों का सहयोग दिया। इस दौरान मियांदाद ने 217 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। हालांकि बावजूद इसके पाकिस्तान पहली पारी में न्यूजीलैंड के 267 रनों के स्कोर से पीछे रह गई।
कीवी टीम की ओर से बाएं हाथ के स्टार स्पिनर स्टीफन बूक ने 87 रन देकर करियर का सर्वश्रेष्ठ 7 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को पाकिस्तानी स्टार स्पिनर अब्दुल कादिर और इकबाल कासिम ने मिलकर आठ विकेट लेकर 189 रनों पर रोक दिया। जिसके चलते पाकिस्तान को जीत के लिए दूसरी पारी में महज 227 रनों का लक्ष्य हासिल हुआ। इसका पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन मियांदाद ने मुदस्सर नजर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 212 रन जोड़े और पाकिस्तान को एक दिन शेष रहते जीत दिला दी।
इस पारी में मियांदाद ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रनों की अहम पारी खेली। वहीं मुदस्सर नजर ने 187 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। मियांदाद को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।