pitch curator made a big revelation ahead of adelaide test sportstiger

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला डे-नाइट फॉर्मेट में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस पिंक टेस्ट मुकाबले से पहले पिच क्यूरेटर ने डेमियन हफ ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। 

एडिलेड ओवल की पिच को लेकर सामने आया पिच क्यूरेटर का बयान 

जारी पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज ेमें 1-0 से बढ़त बना ली है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पर्थ पिच में कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ने घातक गेंदबाजी कराते हुए भारत को पर्थ टेस्ट जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से शुरु होने जा रहा है। 

इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले से पहले एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हफ का एक बयान जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। अपने बयान में हफ ने एडिलेड पिच को लेकर कई खुलासे किए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में हफ ने कहा है कि " शुक्रवार को ऐसा लग रहा है की बारिश हो सकती है। हमें इसके बारे में नहीं पता की बारिश कब शुरू होगी लेकिन पूरे दिन के खेल में हम कवर लगाए रहेंगे। उम्मीद करता हूं कि शनिवार को मौसम साफ रहे और बचे हुए टेस्ट मैच का लुफ्त हम उठा पाए।"

हॉफ ने आगे कहा "पिंक बॉल की स्पीड में वेदर की बहुत बड़ी भूमिका होती है। चारों ओर घूमती हुई गेंद का पिच से कोई लेना-देना नहीं है। सही परिस्थितियों में, सही मौसम में, गेंद आगे बढ़ेगी। पिंक बॉल मैच के इतिहास पता चलता है कि शाम के दौरान बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन चुनौती है।"

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ पिच की तैयारी के बारे में चिंता करता हूं, इसलिए मैं प्लेयर्स से इस बारे में गहराई से बात नहीं करता कि उन्हें क्या चुनौतीपूर्ण लगता है। इस पिच पर हमने 6 एमएम  घास छोड़ी है जो शाम के समय तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी वहीं इस दौरान नई गेंद से बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।" गौरतलब है कि अपने आखिरी पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी इसी मैदान पर महज 36 रनों पर सिमट गई थी।