मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत के हाथोंं 295 रनों से टेस्ट गंवाने के बाद पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले जॉश हेजलवुड के चोटिल होने की खबर देते हुए उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया था।
इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा था कि पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। अब गावस्कर के इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रायन हैरिस का पलटवार आया है।
गावस्कर के बयान पर रायन हैरिस ने किया पलटवार
दरअसल पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद जॉश हेजलवुड ने मीडिया से बात करते हुए हार की वजह बल्लेबाजों से जानने की बात कही थी। उनके इस बायन के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ऑस्ट्रेलियन खेमे में सबकुछ ठीक नहीं है। इसके बाद एडिलेड टेस्ट से पहले हेडलवुड की चोट की खबर ने इन रिपोर्ट को ओर बल दिया।
इस दौरान भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा था कि जोश हेजलवुड का इस तरह एक दम बाहर हो जाना चौंकाने वाला है। इसकी वजह शायद चोट नहीं राजनीति है। गावस्कर के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर रायन हैरिस ने सनसनीखेज बयान दिया है।
सुनील गावस्कर के बयान पर जब रायन हैरिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई गुटबाजी नहीं है। ये सब बकवास बाते हैं। मैंने सुना कि गावस्कर कह रहे थे कि कुछ ना कुछ गुट बने हुए हैं। लेकिन ये बिल्कुल बकवास है। ये ऑस्ट्रेलिया में नहीं होता है। ये सिर्फ भारत में ही होता है। मैं वहां रहा हूं।"
हैरिस ने आगे कहा "गावस्कर बस हवा में तीर मार रहे हैं और उनके इस बयान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पार्टी का मौका दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को मौका चाहिए था क्योंकि भारत से ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हारा है। पिछले कुछ मौकों पर भी ऑस्ट्रेलिया पर भारत को जीत मिली है। लेकिन अभी इस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच हुआ है।"
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।