sara tendulkar sportstiger

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लंबे समय से एक फाउंडेशन चला रहे हैं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन नाम के इस फाउंडेशन के तहत पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ने का काम करते है। अब इस फाउंडेशन में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की भी एंट्री हो गई है। जिसकी जानकारी तेंदलुकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर बनी सारा 

सचिन तेंदलुकर ने बताया है कि सारा तेंदुलकर ने हमारे फाउंडेशन को बतौर डायरेक्टर जॉइन किया है। सारा ने मास्टर ड्रिगी भी इसी फाउंडेशन से जुड़े कार्यों के जरिए ही हासिल की है। तेंदलुकर ने इस बारी में अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर निर्देशक के रूप में एसएफटी इंडिया (सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन) में शामिल हुई हैं।

उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकलती हैं, तो यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा पूरी कैसे पूर्ण चक्र में आ सकती हैं" 

बता दें कि सारा तेंदुलकर पहली भी इस फाउंडेशन के कार्यों में अपना योगदान देती नजर आई है। हालांकि अब शिक्षा पुरी हो जाने पर उन्हें डायरेक्टर के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके जरिए सारा तेंदुलकर को अब लोगों की सेवा करने की नई जिम्मेदारी मिली है। हालांकि इस फाउंडेशन के वेबसाइट पर आपको पहले ही सारा तेंदुलकर की कई तस्वीरें अपने परिवार के साथ नजर आएंगी। जिसमें सारा तेंदलुकर कई कार्यों में अपना योगदान देती दिखेगी। 

गौरतलब है कि इस फाउंडेशन की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने कई सालों पहले गरीब बच्चों की मदद की लिए की थी। इसमें सचिन तेंदलुकर की वाइफ अंजली तेंदलुकर ही सचिन के साथ को-फाउंडर है।