6 दिसंबर से भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस रोमांचक पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ओवल में जमकर फैंस की बीच अभ्यास कर रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब भारतीय टीम फैंस के सामने अभ्यास नहीं करेगी। दरअसल 3 दिसंबर को एडिलेड में टीम के अभ्यास देखने के लिए फैंस को खुली छूट दी गई थी। इस दौरान फैंस की चौकें-छक्के लगाने की मांगों से परेशान भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से इसकी शिकायत की है।
बाकी दौरे पर फैंस की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम करेगी अभ्यास
दरअसल 3 दिसंबर को एडिलेड में भारतीय टीम के अभ्यास सेशल फैंस के लिए खुला था। जिसके चलते तकरीबन 5 हजार फैंस ने भारतीय टीम का अभ्यास सत्र देखा। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। फैंस अभ्यास मैच के दौरान खिलाड़ियों के बड़े शॉर्ट खेलने की डिमांड करते नजर आए। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से इसकी शिकायत की।
इसके बाद स्थानीय मीडिया ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि "आगामी सत्रों में खिलाड़ियों के लिए कोई पेरशानी नहीं होगी, क्योंकि वे अब अभ्यास सत्र बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाएंगे। प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि "भारत टीम मैनेजमेंट ने अगामी अभ्यास सत्रों के लिए फैंस की एंट्री पर रोक लगाने की बात कही है ताकि भारतीय टीम बंद दरवाजों के पीछे जमकर अभ्यास कर सके।"
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट से पहले भारत ने पर्थ टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पिंक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हुए शुभमन गिल भी प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतकर बढ़त को 2-0 मेंं तब्दील करने की मंशा से मैदान पर उतरेंगी।