
Most Run Scorer in WPL: 2023 में शुरु हुए विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी 2025 को वडोदरा कोटाम्बी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें 22 मुकाबलों में खिताब के लिए भिड़ती नजर आएंगी। सीजन का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट के तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले हम इसके इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालेते हैं।
WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
5. नेट साइवर-ब्रंट (मुंबई इंडियंस) - 504 रन
विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर ने मुंबई इंडियंस की ओर से दोनों सीजन में खेले गए 19 मैचों की 19 पारियों में 36 की औसत से 504 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर जगह बनाई है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां आई है।