liton das sportstiger

बांग्लादेश और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सबीना पार्क जमैका में खेला जा रहा है। मैच की पहले पारी में 164 रनों पर ऑल आउट होने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बढ़िया वापसी करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स ने लिटन दास को एक ऑफ कटर गेंद पर पवेलियन भेजकर सभी को चौंका दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कैरेबियन तेज गेंदबाज ने लिटन दास को ऑफ करट पर किया बोल्ड 

दरअसल मैच के दौरान बांग्लादेश दूसरी पारी में के 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 30 वर्षीय लिटन दास 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी ग्रीव्स ने शानदार ऑफ-कटर फेंकी। उन्होंने छठे स्टंप पर एक लेंथ डिलीवरी फेंकी और गेंद पिच होने के बाद तेजी से अंदर आई।

लिटन दास को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई इतना तेज कट लगाएगा और इसलिए उन्होंने इसे पुश करते हुए डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से गेंद बल्ले और पैड के बीच से मिडिल स्टंप पर जा लगी। जिसके चलते बढ़िया टच में नजर आ रहे लिटन दास महज 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बांग्लादेश मेजबान टीम से 211 रन आगे 

 

बांग्लादेश को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने तीसरी दिन की शुरुआत 70 रनों पर 1 विकेट से आगे खेलते हुए की, लेकिन अचानक मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई। और महज 28 ओवर में ही वेस्टइंडीज़ का स्कोर 70/1 से 146/10 हो गया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 39 रन बनाकर वेस्टइंडीज की ओर से कीसी कार्टी (40 रन) के बाद दूसरे टॉप स्कोरर रहे।

वहीं इनके अलावा मिकाइल लुइस (12) रन बना सके। इसके चलते वेस्टइंडीज पहली पारी में बांग्लादेश से 18 रनों से पिछड़ गई। वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी के पहले ओवर में महमूदुल हसन जॉय का विकेट गंवाने के बावजूद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी बढ़त 211 रन तक पहुंचा दी। शादमान इस्लाम और मेहदी हसन मिराज क्रमशः 46 और 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।