भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर शानदार रहा है। विराट ने हाल ही में पर्थ टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर उस रथ को आगे बढ़ाया है। हालांकि जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
ब्रेडमैन का 76 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़न के करीब कोहली
विराट कोहली लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई धरती शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 14 मैचों में सात टेस्ट शतक जड़ते हुए बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है।विराट कोहली डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल 1 शतक दूर हैं, जबकि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 2 शतक चाहिए। दरअसल किसी देश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के पास है।
डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 11 शतक लगाए हैं। खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड 76 साल से अब तक कायम है। ब्रेडमैन ने 19 मैच में इंग्लैंड की सरजमीं पर 2674 रन बनाए हैं और इसमें 11 शतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 43 मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 10 शतक लगाए हैं।
ऐसे में विराट के पास डॉन ब्रेडमैन की बराबरी करने और उनका रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। डॉन ब्रेडमैन की बराबरी करने के लिए विराट कोहली को 1 शतक की दरकार है, जबकि उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 2 शतक की जरूरत है। ऐसे में अगर विराट कोहली आगामी सीरीज के चार मुकाबलों में यह कारनाम करने में कामयाब हो पाते हैं तो विराट कोहली ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाब होंगे। गौरतलब है कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।