अबू धाबी टी-10 लीग का क्वालीफायर 2 मुकाबला दिल्ली बुल्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सैम्प आर्मी ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में सैम्प आर्मी की जीत से ज्यादा फाफ डु प्लेसिस के एक अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अबु धाबी टी-10 लीग में फाफ डू प्लेसिस ने पकड़ा अद्भुत कैच
2 दिसंबर को अबु धाबी टी-20 लीग का क्वालीफायर 2 दिल्ली बुल्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच शेख जैयद स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मैच में सैम्प आर्मी के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान का कैच हवा में उड़ते हुए अजीबोगरीब अंदाज में लपका। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच की पहली पारी के छठे ओवर में क्रीज पर मौजूद शादाब खान ने स्पिन गेंदबाज उड़ाना की गेंद को कवर के ऊपर से बाउंड्री तक भेजने के लिए हवा में शॉट खेल दिया। उस बीच पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे फाफ डू प्लेसिस ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए एक हाथ से शादाब खान का अद्भुत कैच लपकर उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो दिल्ली बुल ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली की ओर से टिम डेवड ने 14 गेंदों पर 25 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने महज 9.1 ओवर में एंड्रीस गूस की 23 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी के दम पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
सैम्प आर्मी को रहा डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने जीता खिताब
लीग के फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियटर्स ने सैम्प आर्मी को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच में सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 104 रन बोर्ड पर लगाए। जिन्हें डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने महज 6.5 टॉम कोहलर-कैडमोर की विस्फोटक पारी के दम पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया।