rohit sharma shivam dube kapil sharma show

29 जून 2024 को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के कुछ दिन बाद चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा समेत सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह कपिल शर्मा शॉ में नजर आए। इस दौरान एक टास्क में रोहित शर्मा को इशारे में खिलाड़ी के नाम का अंदाजा लगाना था, लेकिन दुबे की अजीबोगरीब एक्टिंग ने रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ा दी थी। उस पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

माफ करना बहुत ही घटिया एक्टिंग की है - रोहित शर्मा 

दरअसल कपिल शर्मा शो पर लगी महफिल में दर्शकों का मनोरजंन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान  कप्तान रोहित शर्मा को एक टास्क दिया। जिसमें रोहित एक कार्ड साथी खिलाड़ी को दिखाएँगे।  बाद में साथी खिलाड़ी उस कार्ड पर मौजूद नाम वाले खिलाड़ी के बारे में रोहित को इशारों में हिंट देगा था। 

इस बीच रोहित को आखिर में उस खिलाड़ी का नाम बताना होगा। इस टास्क में रोहित ने जो कार्ड उठाया उसपर विराट कोहली का नाम आ गया। हालांकि शिवम दुबे ने बड़ी मुश्किल से विराट की नकल की जिस पर रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दिया। दरअसल दुबे ने विराट कोहली की फेमस कवर ड्राइव की नकल की। उसके बाद रोहित ने विराट कोहली का नाम लिया। 

हालांकि शिवम दुबे की घटिया एक्टिंग देखकर रोहित शर्मा ने दुबे से कहा 'माफ करना बहुत ही घटिया एक्टिंग की है।'  इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर फैंस रोहित शर्मा के मजाकिया अंदाज की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा 

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उनके साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं।