robin uthappa faces arrest warrant for alleged provident fund fraud

Picture Credit: X

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ कथित ईपीएफओ मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार उथप्पा सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के हिस्सेदार है। और वहां मैनजमेंट का काम देखते हैं। ऐसे में कर्मचारियों ने वेतन से 23 लाख की कौटती करने और उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराने का आरोप लगाया है। 

कर्मचारियों से पीएफ की धोखाधड़ी के चलते उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तार वारंट 

भारत के स्टार बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल दिसंबर की शुरुआत में उथप्पा पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड के कर्मचारियों के साथ पीएफ को लेकर धोखाधड़ी के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था। हालांकि उस समय उथप्पा घर पर नहीं थे। जिसके चलते वारंट वापस ले लिया गया था।

हालांकि अब द हिंदू की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि वारंट पीएल रिजनल कमिश्नर गोपाल रेड्डी ने जारी  किया था। जिन्होंने कर्नाटक में पुलकेशिनगर पुलिस थाना क्षेत्र को कार्रवाई करने को कहा। अधिकारियों ने कहा "4 दिंसबर को जारी किया गया वारंट वापस कर दिया गया है क्योंकि उस समय उथप्पा पुलकेशिनगर घर पर नहीं पाए गए थे"

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ दुबई में रहता है। उनके खिलाफ जारी वांरट में कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण कार्यलय कर्मचारियों के पीएफ खातों में राशि नहीं ड़ाल सका। कार्यलय ने पुलिस को रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने और 27 दिसंबर तक वारंट वापस करने के कड़े निर्देश दिया हैं। 

उथप्पा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-29 मुकाबले खेले हैं। हालांकि उथप्पा भारत की 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।