क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदलुकर की विनोद कांबली से दोस्ती जगजाहिर है। इस बीच इन दोनों बचपन के दोस्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हा रहा है। दरअसल दोनों दिग्गज अपने पहले गुरु रमाकांत आचरेकर के नाम से बने स्मारक के उद्धाटन में मिले थे। इस दौरान सचिन तेंदलुकर को देखकर विनोद कांबली भावुक नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सचिन तेंदलुकर से मिलकर भावुक हुए मिलकर विनोद कांबली
मंगलवार, 3 दिसंबर को, क्रिकेट के दिग्गज और भारत के पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली अपने बचपन के कोच रमाकांत अचेरकर के स्मारक के उद्घाटन के दौरान फिर से मिले। मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए एक कार्यक्रम में, एक ऐसी जगह जहां से दोनों दिग्गजों की क्रिकेट यात्रा शुरु हुई।
कुछ ही मिनटों के इस वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली की स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में भी चिंता जताते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब सचिन उनके पास गए तो विनोद कांबली अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
यहीं नहीं वीडियो में यह देखा जा रहा है कि तेंदुलकर कांबली के पास गए तो कांबली अपने बचपन के दोस्त को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान 52 वर्षीय कांबली अपने बगल में अपनी उम्र के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान उनको बॉलीवुड फिल्म 'प्यासा' का एक गाना गाते हुए भी देखा गया था।
वहीं इस कार्यक्रम में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, प्रवीण आमरे, बलविंदर सिंह संधू और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे जैसे दिग्गज लोग मौजूद थे।