gaddafi stadium sportstiger

अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कराची से लेकर लाहौर के क्रिकेट स्टेडियमों में नए निर्माण कार्य भी करवाएं हैं। जिनको आखिरी तैयारियां दी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक गद्दाफी स्टेडियम लाहौर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदमी मैन्युअल रूप से आयोजन स्थल में सीटें फिट करते हुए दिखाई दे रहा है। इन वीडियो ने सवाल उठाए हैं कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट शुरू होने से पहले निर्माण पूरा कर पाएगा, और यदि हाँ, तो क्या यह ICC इवेंट की मेज़बानी करने के लिए पर्याप्त होगा?

मेगा टूर्नामेंट से पहले गद्दाफी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने पर संदेश 

चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के आयोजन में दो महीनों से भी कम समय बचा है लेकिन कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में निर्माण कार्य अभी भी जारी है।

बीते दिन सोशल मीडिया पर गद्दाफी स्टेडियम के निर्माण कार्य के कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक वीडियो में स्टेडियम की एक इमारत का निर्माण कार्य जारी है। वहीं दूसरे वीडियो में एक आदमी हाथों से सीटें फिट करते नजर आ रहा है। ऐसे में यह वायरल वीडियो देखकर फैंस निर्माण कार्य के समय पर पूरा नहीं होने का कयास लगा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन निर्माण कार्यों को मेगा टूर्नामेंट से पहले अंतिम रूप दे पाने में कामयाब हो पाएगा या नहीं। 

भारत-पाकिस्तान के बीच हाईब्रिड मॉडल का हुआ समझोता 

दरअसल सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली। ऐसे में आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर हाईब्रिड मॉडल तैयार किया है। जिसके मुताबिक भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। वहीं अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में कामयाब होता है तो यह मुकाबले भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।