भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हारकर सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरुआती तीन दिन भारी बारिश से प्रभावित रहा। पहले दिन केवल 35 ओवरों का मैच होने के बाद अगले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। हालांकि भारत ने चौथे और पांचवें दिन कमाल की क्रिकेट खेलते हुए दूसरा टेस्ट जीतकर बहुमुल्य 12 अंक हासिल किए।
इस जीत के साथ भारत WTC पॉइंट्स टेबल में अपना टॉप स्थान मजबूत किया। डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में 11 टेस्ट मैचों में 8 जीत के साथ, भारत 98 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। हालांकि WTC चक्र 2024-25 में भारत को अभी भी दो टीमों के खिलाफ 8 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए कितने मुकाबले जीतने होंगे।
WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मुकाबले
27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने चौथे और पांचवें दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। इस जीत के साथ भारत 11 मैचों में से 8 मैच जीतकर और 1 मुकाबला ड्रॉ कर 98 फीसदी परसेंटाइल अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।
अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। भारत के लिए लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए आगामी 8 टेस्ट मुकाबला काफी अहम रहने वाले हैं। बता दें कि भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूनत्तम 58.8 फीसदी अंकों की जरूरत है। इसके लिए भारत को अगले 8 में से 3 मुकाबले जीतने है। और अगर भारत इस दौरान एक मुकाबला ड्रॉ कराने में भी कामयाब होता है तो यह अंक प्राप्त कर सकता है।
वहीं भारत के अलावा 90 परसेंटाइल अंकों पूर्व WTC चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका टीम 55.56 परसेंटाइल अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि इस बार भी WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने की संभावना है। इस बीच, WTC 2023-25 में आठ टेस्ट मैचों में पांचवीं हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान से दो स्थान नीचे सातवें स्थान पर आ गया। कानपुर में बांग्लादेश की बड़ी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती
भारत को अगली चुनौती छठें पायदान पर मौजूद कीवी टीम के इस महीने में मिलने वाली है। भारत घर पर कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। इसके बाद साल के आखिर में भारत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा। जहां भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है।