मेजबान जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 21 दिसंबर को हरारे के हरारे स्पोट्स क्लब ग्राउंड में खेला गया। खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा स्टार स्पिनर एएम गजनफर ने इतिहार रचते हुए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर एक से अधिक बार पांच विकेट हॉल अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं।
गजनफर ने घातक गेंदबाजी करते हुए रचा इतिहास
अफगानिस्तान के 18 वर्षीय गजनफर ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे और अहम मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए 10 ओवर के अपने स्पेल में 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही 18 वर्षीय गजनफर वनडे क्रिकेट इतिहास में एक से अधिक बार पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
इससे पहले इस घातक गेंदबाज ने नवंबर में 18 बरस और 231 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में 6.3 ओवर के अपने स्पेल में 26 रन देकर छह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। उस मैच में गजनफर 18 साल की उम्र में यह करानामा करने वाले पांचवें गेंदबाज बने थे। इसके साथ ही इनके शानदार प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान ने वो मुकाबला 92 रनों से अपने नाम किया था।
मुंबई ने ऑक्शन में गजनफर पर लगाया करोड़ों का दांव
अफगानिस्तान इस गेंदबाज की गेंदबाजी ने आईपीएल ऑक्शन में सभी को प्रभावित किया। हालांकि मुंबई इंडियंस ने गजनफर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा था। मुंबई ने उन्हें बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम देकर 4.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। गजनफर अब तक 16 टी20 मैच खेल चुके हैं।गजनफर ने इसमें 29 विकेट लिए हैं।