champions trophy sportstiger

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि अभी पाकिस्तान में स्टेडियमों का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर जा सकती है। 

स्टेडियम में जारी निर्माण कार्य के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में मुश्किल

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में एक महीने से कम समय बाकि हैं लेकिन गद्दाफी स्टेडियम में निर्माण कार्य अभी जारी है। साथ ही निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मोहसिन नकवी गद्दाफी स्टेडियम का दौरा करते नजर आ रहे हैं। 

हालांकि वीडियो में नजर आ रहा है कि अभी भी लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में निर्माण कार्य पूरा होने में काफी समय बाकी है। इसके साथ ही अभी स्टेडियम में फ्लडलाइट्स से लेकर स्क्रीन स्टैंड लागए जा रहे हैं। हालांकि नकवी ने मीडिया से बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले निर्माण कार्य पूरा होने के भरोसा दिलाया है। 

हालांकि पीसीबी के शेयर किए गए वीडियो को देखकर स्टेडियम का निर्माण कार्य बाकी बचे हुए दिनों में पूरा होना मुश्किल लग रहा है। अगर चैंपियसं ट्रॉफी के आगाज तक यह कार्य पूरा नहीं होगा तो हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबले गद्दाफी स्डेडियम की जगह पाकिस्तान के किसी और स्टेडियम या पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाए। गौरतलब है कि पाकिस्तान में केवल तीन स्टेडियम जिनमें गद्दाफी स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।