युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात की है। पीटीआई से बात करते हुए गिल ने माना है कि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उनके और फैंस की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि वह आगामी सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन कर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
स्पिनर्स के खिलाफ अपनी प्लानिंग पर खुलकर बोले शुभमन गिल
बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। गिल ने अब तक खेले गए 25 मुकाबलों 35 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और छह अर्धशतकीय पारियां शामिल है। इस बीच गिल ने पीटीआई से बात करते हुए स्पिनर्स के खिलाफ अपने संघर्ष पर बात करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने डिफेंस पर ज्यादा काम किया। जिससे उनका काफी मदद मिली।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जाने से पहले, गिल का टेस्ट में औसत 30.59 था। लेकिन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 56.50 की औसत से नौ पारियों में 452 रन बनाए। इसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से गिल पहली बार प्रथम क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। 5 सितंबर से शुरु हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ए की अगुवाई करेंगे।
गिल ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कहा, "मैंने अपने डिफेंस पर थोड़ा और काम किया, खासकर स्पिनरों के खिलाफ। उन्होंने कहा, "टर्निंग ट्रैक पर खेलना, अगर आप अपने डिफेंस में वह आत्मविश्वास नहीं रख पाते हैं। यदि आप टर्निंग ट्रैक पर खेल रहे हैं, तो आपको बहुत अधिक बचाव करने में सक्षम होना चाहिए। जब मौका मिले तब आप स्कोरिंग शॉट खेलते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वापसी के बावजूद, गिल ने स्वीकार किया कि वह अभी तक एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में पूरी तरह से तैयार नहीं हैं, और वह इसकी भरपाई करने का इरादा रखते हैं। भारत अगले चार महीनों में दस टेस्ट खेलेगा, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट से होगी।
उन्होंने आगे कहा, "हां, निश्चित रूप से, मैं अभी तक अपनी और फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका हूं। लेकिन हमारे सामने लगातार दस टेस्ट मैच हैं। इसलिए उम्मीद है कि इन दस टेस्ट मैचों के बाद मैं अपनी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा।" गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने मेजबान टीम को 4-1 से हराने के लिए 0-1 की पिछडने के बाद जबरदस्त वापसी की थी।