आयरलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। अपना छठा वनडे मुकाबला खेल रही प्रतिका रावल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बना डाले। रावल ने अपनी इस पारी तक पहुंचने के लिए 20 चौके और 1 छक्का जड़ा था।वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 135 रनों का पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान में 435 रन बोर्ड पर लगाए। जोकि वनडे फॉर्मेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
जानिए कौन है प्रतिका रावल
1 सितंबर 2000 को दिल्ली में जन्मी प्रतिका रावल रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। उनके पिता प्रदीप रावल दिल्ली एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ यानी DDCA में बीसीसीआई के लेवल-2 के अंपायर हैं। प्रतिका ने दिल्ली स्थिति बाराखंभा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल में अपने स्कूलिंग पूरी की है।
दिल्ली के लिए 2021 से 2024 तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाली प्रतिका ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 92.5 फीसदी अंक ला कर सभी को चौंकाया था। साथ ही प्रतिका ने जीसस एंड मैरी कॉलेज में साइक्लोजी में अंडरग्रेजुएट ड्रिग्री हासिल की है। क्रिकेट के अलावा प्रतिका बास्केटबॉल की भी शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित 64वें नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
रोहतक रोड़ स्थित जिमखाना क्रिकेट एकेडमी में अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग करने वाली प्रतिका रावल ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में 40 रन बनाकर स्मृति के साथ शतकीय साझेदारी में अहम योगदान दिया था।
प्रतिका रावल में बड़ी उपलब्धि की अपने नाम
प्रतिका रावल महज शुरुआती 6 पारियों में 444 रन बनाकर वनडे इतिहास में 6 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। इसके साथ ही प्रतिका ने चार्लोट एडवर्ड्स के 434 रनों के पहले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।