भारतीय महिल क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीनों मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय सलामी स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है।
स्मृति मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक
भारत के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपने करियर का 10वां शतक लगाया है। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर सैकड़ा जड़कर सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। इसके साथ ही मंधाना के नाम एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है।
वह 10 या इससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई है। मंधाना ने खेले जा रहे इस मुकाबले में 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
सलामी बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने रखा बड़ा स्कोर
मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान भारत की सलामी जोड़ी प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। प्रतीका रावल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रनों की पारी खेलकर पहला इंटरनेशनल शतक अपने नाम किया।
वहीं स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों का योगदान दिया। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई रिचा घोष ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों का योगदान देकर भारत की पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।