भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। जिसमें भारत ने आर अश्विन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते 280 रनों से अपने नाम किया। वहीं बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट में भारत ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की। हालांकि भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर पर 0-2 से हराकर सभी को चौंका दिया था। ऐसे में भारत के खिलाफ इस तरीके से उनका सीरीज हारना सभी को हैरान करने वाला रहा है। हालांकि भारत की इस शानदार जीत क यह तीन मुख्य वजहें रही जो हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
3 कारण जिनकी वजह से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीता
1. मौसम की रुकावट के बाद भारत की विस्फोटक बल्लेबाज़ी
दरअसल 27 सितंबर से शुरु हुए कानपुर टेस्ट में पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हुआ। उसके बाद भारी बारिश के चलते उस दिन समेत अगले दो दिन का खेल बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। हालांकि चौथे दिन शुरु हुए मुकाबले में भारत ने पहले बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करते हुए महज 34.4 ओवरों में 285 रन बोर्ड पर लगाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत की इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रनों का योगदान दिया। भारत की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने इंडियन गेंदबाजों को बांग्लादेश की दूसरी पारी को ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त समय दिया।