2. इंडियन  फील्डरों ने हाफ चांस को विकेटों में बदला

fielders converting half chances

कानपुर टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग काबिलेतारीफ रही। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज ने हैरतअंगेज कैच लपके। वहीं यशस्वी जायसवाल ने गली में और केएल राहुल ने बैकफुट पॉइंट पर हाफ चांस को कैच पर तब्दील कर भारतीय गेंदबाजों को सफलता दिलाने में अहम योगदान दिया।