nitish kumar reddy s unbeaten ton helps india finish in dominant position trail by 116 runs

Picture Credit: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले का तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के चलते खत्म समाप्त हो गया है। मेजबान टीम के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी की शतकीय पारी के दम पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि भारतीय टीम अभी भी मेजबान टीम से 116 रन पीछे हैं। 

नीतीश रेड्डी की शतकीय पारी के दम पर भारत ने की मैच में वापसी 

मैच की बात करें तो तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही। 191 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया। पंत 37 गेंदों पर 28 रन बनाकर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए डीप थर्ड मैन पर मौजूद नाथन लियोन के हाथों लपके गए। हालांकि पंत के बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जडेजा भी 51 गेंदों का सामना करते हुए महज 17 रनों के स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हुए। 

हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद नीतीश कुमार रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 120 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर भी 162 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर नाथन की गेंद पर स्पिल में कैच थमा बैठे।

 

हालांकि नीतीश रेड्डी दूसरे छोर पर जमें रहे और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 176 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने करियर की पहली शतकीय पारी खेलकर इतिहास रचा। साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को 358 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनका साथ मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले दे रहे हैं।