untitled 1 recovered copyrenuka singh stars as india women defeat west indies women in 1st odi

मेजबान भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडजी महिला टीम के बीच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 91 रनों की शानदार पारी के चलते बोर्ड पर 314 रन पर लगाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 103 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते भारत ने 211 रनों से बड़ी जीत दर्ज  करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

कैरेबियन टीम को हराकर भारत ने जीता मैच 

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को 211 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है। इस जीत में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 102 गेंदों में 13 चौकों की मदद से बनाए 91 रनों पारी के चलते भारत को बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि मंधाना शतकीय पारी खेलने से चूक गई। उनके अलावा प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने क्रमश: 40 और 44 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान  पर 314 रन बना लिए हैं।

जबाव में भारत के खिलाफ 315 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंजीड टीम 26.2 ओवरों में महज 103 रनों पर ढेर हो गई। कैरेबियन टीम की ओर से अफ़ी फ्लेचर और शेमाइन कैंपबेल ने क्रमश: 24 और 21 रनों की पारियां खेली। हालांकि यह दोनों पारियां कैरेबियन टीम को मुकाबला जीताने के लिए काफी साबित नहीं हो सकी। भारत की ओर से इस मुकाबले में रणुका ठाकुर सिंह ने 10 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 और दिप्ती शर्मा ने 1 विकेट चटकाए। 

वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनः हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमेन कैम्पबेल, डियांड्रा डोटिन, राशदा विलियम्स, जैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहारक।

भारत की प्लेइंग इलेवनः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, प्रिया मिश्रा, जेमिमा रोड्रिग्स, सायमा ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स, जेमिमा रोड्रिग्स।