मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके चलते बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक लगातार तीसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने लगाई डक की हैट्रिक
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहानसबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के लिए मैच की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। अब्दुल्ला साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद पर बिना खाता खोले पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तानी ओपनर ने खराब शॉट खलते हुए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम के हाथों आसान सा कैच थमाकर चलते बने। इसके साथ ही अब्दुल्ला लगातार तीन मुकाबलों में डक की हैट्रिक लगाते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं।
अब्दुल्ला पहले मैच में चार गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी दो गेंदों के बाद आउट होकर वापस लौट गए। वहीं इस मुकाबले में भी अब्दुल्ला खाता खोलने में नाकाम रहे। ऐसा ही कुछ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुआ था। वहीं क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन बार बिना खाता खोले आउट होने वाले अब्दुल्ला नौवें ओपनर बना चुके हैं।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 21.5 ओवरों में 1 विकेट कि नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान बाबर आजम 52 और पिछले मुकाबले के शतकवीर सईम अयूब 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू है। पाकिस्तान पहली ही शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी हैं।