आईपीएल 2025 से पहले आज आयोजित मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। वर्तमान में मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में मौजूद अल जौहर एरिना में हो रहा है। 70 विदेशी खिलाड़ियों सहित सिर्फ 204 स्लॉट के लिए 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों में से केवल कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को 2025 सीज़न के लिए आईपीएल टीमों द्वारा चुना जाएगा।
जारी ऑक्शन में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल सर्वाधिक मांग वाले खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपयों में अगले तीन साल के लिए साइन किया है।
ऐसा रहा केएल राहुल का आईपीएल करियर
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा केएल राहुल को रिलीज किया गया था। लखनऊ के लिए राहुल ने 2022 से लेकर 2024 तक कप्तानी की। उनकी कप्तानी में लखनऊ दो बार टॉप चार टीमों में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि आईपीएल 2024 में राहुल के साथ-साथ टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। ऐसे में इस मेगा ऑक्शन में केएल राहुल ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर अपना नाम रजिस्टर किया था।
गौरतलब है कि आईपीएल 2013 में पंजाब किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले केएल राहुल ने अब तक 132 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतकीय पारियां और 37 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
राहुल ने आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 650 रनों के साथ पंजाब की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे। इस दौरान छह अर्धशतकीय पारियों समेत कुछ 80-90 रनों की पारियां खेली थी। वहीं इसके अगले साल आईपीएल 2019 के बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहली शतकीय पारी आई। इस दौरान राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली। हालांकि आईपीएल 2022 में राहुल पंजाब छोड़कर लखनऊ से कप्तान के तौर पर जुड़ गए थे।