मेलबर्न में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस बीच मैच के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की ओर इशारा किया है।
अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि उसके बाद रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले के लिए एडिलेड टेस्ट में वापसी की। इस मुकाबले में पर्थ टेस्ट में भारत की बढ़िया पारी की शुरुआत करने वाली केएल राहुल और यशस्वी की जोड़ी को ही टीम में बनाए रखने का फैसला किया।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले तीनों मुकाबलों में ओपनिंग की जगह नंबर छह पर बल्लेबाजी करते नजर आए। जहां उनका बल्ला खामोश रहा। रोहित शर्मा इस दौरान एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। ऐसे में बॉक्सिंग टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया।
अभिषेक नायर ने मैच के बाद रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "रोहित शर्मा ऊपर आकर बल्लेबाजी करेंगे। जहां तक रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे वहीं केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।"
गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया।