हाल ही में आयोजित हुए सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स इवेंट में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में रोहित शर्मा के अलावा भी कुछ भारतीय खिलाड़ी शिरकत करते नजर आए। जिनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर शामिल थे। इस बीच अवॉर्ड के दौरान मोहम्मद शमी से रोहित शर्मा के गुस्से को लेकर पुछा गया। जिसका शमी ने शानदार जवाब दिया।
रोहित शर्मा के गुस्से पर क्या बोल गए मोहम्मद शमी
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस बीच मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट अवॉर्ड इवेंट में रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से रोहित शर्मा के गुस्से के बारे में सवाल किया गया।
जिसका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा "रोहित की सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह गेंदबाज को पूरी फ्रीडम देते हैं। उसके बाद भी अगर आप उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो उनको गुस्सा आने लग जाता है। हालांकि वह समझाते हैं कि क्या ट्राई किया जा सकता है। लेकिन बावजूद इसके गेंदबाज गलती करता है तो जो आपको टीवी स्क्रीन पर सुनाई देता है। वह सामने आने लगता है।"
शमी का साथ देते हुए अय्यर ने भी कहा कि "हां शमी भाई सही कह रहे हैं। रोहित शर्मा जो भी बोल रहे होते हैं वह फिल इन द ब्लैंक्स होता है। और जिसको बोला जाता है वह समझ जाता है। हालांकि रोहित भाई के साथ खेलते कई साल हो गए हैं। वें बेहतरीन लीडर है। इसके जवाब पर रोहित शर्मा ने बोला कि "मैं दूसरे खिलाड़ियों को उनको उनके जैसा रहने के लिए कहता हूं। हालांकि इससे पहले मैं खुद पर भी यही ऊपर लागु करते हैं। और वैसा बनता हूं जैसा मैं हूं।"