हाल ही में आए आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के बाद से आईपीएल फ्रैंचाइज द्वारा रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के हावाले से आए दिन कुछ न कुछ अपडेट आती जा रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया है कि आगामी मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान केएल राहुल भी टीम से रिलीज किए जा सकते हैं।
मेंटर और कोच ने लिया केएल राहुल को रिलीज करने का फैसला
नवंबर में आईपीएल के मेगा ऑक्शन की आयोजन होने वाला है। इससे पहले कई खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की खबरे आ रही है। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि लखनऊ फ्रैंचाइजी आगामी ऑक्शन से पहले कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने वाली है। इस साल की शुरुआत में हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच झगड़ा हो गया था।
उसके बाद से ही राहुल के रिलीज करने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि उसके कुछ महीनों बाद गोयनका ने कोलकाता में अपने आवास से राहुल से मुलाकात कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था। हालांकि इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के नए मेंटर जहीर खान और जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल की स्ट्राइक रेट को देखते हुए यह फैसला लिया है।
रिपोर्ट में आईपीएल सूत्रों के हवाले से कहा गया, "मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर सहित एलएसजी मैनेजमेंट ने राहुल के पिछले सीजन के आंकड़ों का एनालिसिस किया है। उसमें सामने आया है कि टीम लगभग सभी मैच हार गई है, जहां केएल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और रन बनाए। इससे पता चला कि उनका स्ट्राइक रेट मॉर्डन गेम से मेल नहीं खा रहा। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, हर मुकाबले में स्कोर बढ़ रहे हैं। आप किसी को टॉप ऑर्डर में इतना समय लेने का जोखिम नहीं उठा सकते।"