won t be shocked if rohit sharma retires from test cricket ravi shastri

Picture Credit: X

सिडनी टेस्ट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की खबरे चल रही है। उनकी जगह मेलबर्न टेस्ट में बाहर किए गए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी होने वाली है। ऐसे में सिडनी टेस्ट से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

रोहित शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान 

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली 184 रनों की करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बरकरार रखनी है तो टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इस बीच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि "रोहित शर्मा अगर जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते है तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि उनकी उम्र अब काफी हो गई है। उनकी जगह शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी बाहर इंतजार कर रहे हैं।

जिस खिलाड़ी का औसत 2024 में 40 के करीब है। ऐसे खिलाड़ी को बेंच से बाहर बैठना पड़ रहा है। हालांकि रोहित शर्मा को फेयरवेल टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका मिलना चाहिए। उन्हें आखिरी टेस्ट मुकाबले में बिना किसी बोझ के खेलना चाहिए। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब होती तो यह अलग मामला होता। तब वह मुकाबला उनके करियर को अलविदा करहे का सही समय होता।" 

रोहित शर्मा की जगह बुमराह संभालेंगे टीम की अगुवाई

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। वहीं टीम की अगुवाई रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाते नजर आएंगे। बता दें कि बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज की थी।