taskin s record breaking bowling

बांग्लादेश  प्रीमियर लीग यानी BPL का पांचवां मुकाबला दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दरबार राजशाही के घातक गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बीपीएल इतिहास का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन कर टीम को 7 विकेट से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। तस्कीन अहमद बीपीएल इतिहास में एक पारी में 7 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

तस्कीन अहमद ने बीपीएल मुकाबले में चटकाए 7 विकेट 

बांग्लादेश के घातक तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में ढाका कैपिटल्स के सामने घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। 2 जनवरी को ढाका में खेले गए मुकाबले में दरबार राजशाही की ओर से खेलते हुए तस्कीन ने 19 रन देकर 7 ढाका कैपिटल्स के बल्लेबाजों का पेवलियन का रास्ता दिखाकर यह कारनामा करने वाले बीपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

यह तस्कीन के आंकड़े टी20 क्रिकेट इतिहास में तीसरे सर्वश्रेष्ठ और फ्रेंचाइजी टी20 लीग इतिहास में सर्वश्रेष्ठ थे। बीपीएल में, तस्कीन ने मोहम्मद आमिर 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

मैच की बात करें तो ढाका कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बावजूद स्टीवी एस्किनाजी और शहादत हुसैन दीपू की क्रमश: 46 और 50 रनों की पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 174 रन बोर्ड पर लगाए। दरबार राजशाही की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दो गेंदबाजों के हिस्से में एक-एक सफलताएं आई। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरबार राजशाही ने एनामुल हक और रयान बर्ल की क्रमश: 73 और 55 रनों की धमाकेदार नाबाद पारियों के चलते 11 गेंदें शेष रहते मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।