भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर ने आज से 35 बरस पहले आज ही के दिन यानी 24 नवम्बर 1989 को अपने करियर के दूसरे ही मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी।
फैसलाबाद टेस्ट में अर्धशतक बने सबसे युवा बल्लेबाज
दरअसल आज से 35 बरस पहले करांची टेस्ट में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के दूसरे ही टेस्ट में बड़ा कारनामा कर दिया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 23 नवम्बर से 28 नवम्बर तक फैसलाबाद में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, 16 साल 214 दिनों की उम्र में 59 रन बनाकर टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे।
मैच की पहली पारी में भारत ने 288 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। भारत की और से संजय मांजरेकर 240 गेंदों पर 76 रन बनाकर पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 172 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिर में उन्हें इमरान खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
जवाब में मेजबान टीम ने आमिर मलिक और सलीम मलिक की क्रमश: 117 और 63 रनों की पारियों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 423 रनों पर पारी घोषित कर दी। भारत की और से मनोज प्रभाकर ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।
भारत ने दूसरी पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन की शतकीय पारी की मदद से 398 रन बोर्ड पर लगाये। जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह दोनों टीमों के बीच खेले गए 14 मैचों में उनका 13वां ड्रॉ था। विवेक राजदान ने केवल दो प्रथम श्रेणी मैचों के बाद भारत के लिए डेब्यू किया, जिनमें से कोई भी रणजी ट्रॉफी में नहीं था।