आज से 9 बरस पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था। 28 अगस्त से 1 सितंबर 2015 कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ भारत ने 1993 के बाद श्रीलंका में जीत दर्ज की थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में पुजारा और इशांत शर्मा भारत की जीत के हीरो रहे थे।
पुजारा के शतक के दमपर भारत ने रचा था इतिहास
कोलंबो में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने महज 14 रनों के स्कोर पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि फिर बल्लेबाज करने उतरे चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के संकट मोचक बने।
पुजारा ने 145 रनों की शानदार पारी खेली। स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को 301 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद ईशांत शर्मा ने पांच विकेट लेकर भारत को 111 रनों की बढ़त दिलाने के लिए परिस्थितियों का फायदा उठाया। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी में शुरुआत में लड़खड़ाया, लेकिन मेहमान टीम ने उबरते हुए श्रीलंका को 386 रनों का लक्ष्य दिया। एंजेलो मैथ्यूज के शतक और कुसल परेरा के आक्रामक अर्धशतक ने खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका को उम्मीद दी, लेकिन आर अश्विन और ईशांत ने मिलकर भारत को 117 रनों से जीत दिलाई और इसके साथ ही 2011 के बाद से उनकी पहली विदेशी श्रृंखला जीत हुई।