ravi shastri gautam gambhir sportstiger

22 नवंबर से पर्थ में शुरु होने जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंडियन टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर को शांत रहने की नसीहत दी है। दरअसल भारत को हाल ही में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को जल्दबाजी में फैसले नहीं लेने की नसीहत दी है। 

पर्थ टेस्ट से पहले गंभीर को रवि शास्त्री ने दी बड़ी नसीहत 

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कहा है कि गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शांत रहें। शास्त्री का मानना है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 की हार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दबाव में होंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि गंभीर को अपने खिलाड़ियों को समझने की जरूरत है और 5 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहिए। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कोच और कप्तान रोहित शर्मा के साथ लंबी बैठक की थी और अगर भारत एक बार फिर खराब प्रदर्शन करता है तो कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

हालांकि भारत के पूर्व कोच शास्त्री ने गंभीर को बाहर का शोर नहीं सुनने की सलाह देते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि सबसे पहले शांत रहना होगा, आप जानते हैं, बाहरी आवाजों से किसी भी तरह से आपको प्रभावित न करने दें। अपने खिलाड़ियों को समझें। आप उन्हें खराब परिस्थितियों में देखेंगे, आप उन्हें भारत में देखेंगे, आप उन्हें विदेशों में देखेंगे, आप जानते हैं, आप देखेंगे कि एक खिलाड़ी को क्लिक करने में क्या लगता है।'

उन्होंने कहा 'शांत रहें और अपने खिलाड़ियों को समझें। आप उन्हें मैच स्थितियों में देखेंगे। ये आपको भारत में दिख जाएंगे, आप उन्हें विदेशों में देखेंगे। आप देखेंगे कि एक खिलाड़ी को टिक करने के लिए क्या करना पड़ता है। आप किसी टीम की परिस्थितियों को समझेंगे कि स्वभाव की समझ के कारण, एक निश्चित खिलाड़ी दूसरे से बेहतर हो सकता है।'