ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बोर्ड पर लगाने के बाद मेजबान टीम को 181 रनों पर रोककर 4 रनों से बढ़त हासिल की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हिंदी में स्लेज करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जायसवाल ने कोंस्टास को हिंदी में किया स्लेज
पिछले दो मुकाबलों से ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के निशाने पर रहे हैं। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ डेब्यू करने के बाद कोंस्टास भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे भारतीय खेमे में खलबली मच गई।
वहीं पिछले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज को कंधे से टक्कर मारने के चलते विराट कोहली पर जुर्माना लगा था। इसके बाद सिडनी में जारी टेस्ट के पहले दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह के बीच बहस हुई थी। हालांकि मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने मजेदार तरीके से हिंदी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को स्लेजिंग करने की कोशिश की।
स्टार स्पोर्ट्स ने यह वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया। वायरल वीडियो में जायसवाल को स्टंप माइक पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को स्लेजिंग करते हुए सुना गया। वायरल वीडियो में जायसवाल कहते है कि "ओये कोंस्टास, शॉट नहीं लग रहे क्या?" हालांकि इस वाकये के कुछ देर बाद ही कोंस्टास 23 रनों की पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर जायसवाल को कैच थमा बैठे।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में महज 181 रन बनाए। कोंस्टास के अलावा स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने क्रमश: 33 और 57 रनों की पारियां खेलकर मेजबान टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 बोर्ड पर लगा दिए हैं।