भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया है। कुआलालम्पुर में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। जवाब में मेजबान बांग्लादेश टीम महज 18.3 ओवरों में 76 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 एशिया कप खिताब
पिछले दिनों भारतीय पुरुष टीम को अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस टूर्नामेंट के कुछ दिनों बाद ही भारतीय महिला टीम ने 22 दिसंबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट महज 84 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद सलामी बल्लेबाज गोनगडी तृष्णा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को 117 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। तृष्णा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाने में कामयबा रही। उनके अलावा मिताली विनोद 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर भारत की ओर से दूसरी सर्वाधिक स्कोरर रही।
हालांकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम महज 77 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से जुएरिया फ़िरदौस ने 30 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा फहमीदा चोया 18 रन बनाकर बांग्लादेश की ओर से दूसरी टॉप स्कोरर रही। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की पारियां बांग्लादेश को खिताब जीताने के लिए काफी साबित नहीं हुई। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सोनाम यादव और पारुनिका सिसोदिया के हिस्से 2-2 विकेट आए। इस जीत के साथ भारत पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 एशिया कप खिताब अपने नाम दर्ज करने वाली पहली टीम बन चुकी है।