mohammed siraj kusal mendis sportstiger

Credit: X

मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का सबसे अहम और आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 248 रन बोर्ड पर लगाए है। इस बीच मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस से भिड़ते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच के दौरान मेंडिस से भिड़े मोहम्मद सिराज 

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इस बीच मैच के 39वें मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस से भिड़ते नजर आए। 

दरअसल द्वारा फेंकी गई बेहतरीन गेंद को मेंडिस ने बढ़िया तरीके से खेला। जब गेंद विकेटकीपर पंत के पास गई तो मोहम्मद सिराज चलकर मेंडिस की ओर गए और हाथ से इशारा करते हुए उन्हें गुस्से में कुछ कहने लगे। इसके बाद श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं रुके और चलकर सिराज के ओर आते हुए भिड़ने पर उतारु हो गए। 

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर रिएक्शन देते हुए फैंस मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर ध्यान लगान की सलाह देते नजर आ रहे हैं।   मैच की बात करें तो श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों पर 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 248 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

 

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला टाई होने के बाद मेजबान श्रीलंका ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रीलंका आज का मुकाबला जीतकर 27 सालों बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।