बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन, भारतीय स्पिनरों ने पहली पारी में न्यूजीलैंड बल्लेबाजी लाइनअप को 402 रनों पर रोक दिया। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा की चीखें निकल गई। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली के आउट होने पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा
भरतीय टीम के पहली पारी में केवल 46 रन पर समेटने के बाद, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने एक साथ छह विकेट लेकर इंडियन टीम की वापसी करवाई। वही तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 49 ओवर में 231/3 रन बना लिए है। जयस्वाल और रोहित शर्मा के बीच 50 रन की साझेदारी के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने पारी की कमान संभाली। जहां विराट कोहली ने अपना 31वां टेस्ट 50 रन बनाया। हालांकि 102 गेंदों में 70 रनों के स्कोर पर विराट कोहली कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हुए।
तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चीखें निकल गई। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि विराट के आउट होने के बाद रोहित निराश होकर हताशा जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सरफराज खान 78 गेंदों में 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत अभी भी पहले टेस्ट के तीसरे दिन कीवी टीम से 125 रन से पीछे है।