पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते रहे हैं। हालांकि इससे इतर BCCI ने आज यानी 18 सितंबर को एक नया वीडियो जारी किया जिसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर मौजूद है। इस वीडियो में दोनों ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों के कुछ पलों के साथ कुछ ऐतिहासिक पारियों को याद करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के आखिर में कोहली और गंभीर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर मजाकिया बातें करते नजर आ रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा को अक्सर चीजें भूलते देखा जाता है। ऐसे में गंभीर ने विराट से रोहित शर्मा को लेकर एक सवाल किया। जिसका कोहली ने मजाकिया जवाब दिया। उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा के मजाक उड़ाते नजर आए विराट-गंभीर
BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में 42 वर्षीय भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अगले अतिथि होंगे। ऐसे में गंभीर ने कोहली से यह भी पूछा कि वह एक सवाल क्या होगा जो वह रोहित से पूछना चाहते हैं।
इसके जवाब में कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि यह रोहित के लिए एक बहुत ही सरल सवाल है। की वह सुबह भीगे बादाम खाते हो की नहीं? यह सवाल सुनकर कोहली के साथ-साथ गंभीर भी हंसने लगे। साथ ही कहा कि उनको याद है ना की सुबर 11 बजे आना है ना कि रात को 11 बजे।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में विराट कोहली की होगी वापसी
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने घरेलू सत्र की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दस टेस्ट खेलने के बाद, भारत दो मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी। इन दो दौरों के बाद, भारत पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा।
बता दें कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे। 35 वर्षीय कोहली ने बेटे अकाय के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से नाम वापस लिया था।