भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी में 122 रनों पर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इस मैच के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे में अंपायर फैसलों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कमेंट्री के दौरान हरभनज सिंह ने अंपायर स्टीव बकनर पर साधा निशाना
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सिडनी टेस्ट के बारे में बात की थी। उस दौरे पर अंपायरों के फैसलों को लेकर विवादों से घिरा हुआ था। हरभजन सहित कई भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ झड़प करते नजर आए थे। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए उस मैच के कुछ पलों को याद किया और स्टीव बकनर की तीखी आलोचना की।
भारतीय ऑफ स्पिनर ने टिप्पणी की कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर ने उस सीरीज के दौरान "ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। उस समय बहुत सारे किनारे थे लेकिन बकनर साहब ने कुछ नहीं दिया। वहां किनारे लगे थे, अपीलें हुई थीं, और एक समय पर रिकी पोंटिंग ने एक कैच पकड़ा और खुद उसे आउट कर दिया।" हरभजन सिंह ने आगे कहा "उस सीरीज में, बकनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी शुरुआत की। उन्होंने उस मैच में उनके लिए इतना अच्छा खेला। केवल एक चीज जिसमें उनकी रुचि थी वह 12वां खिलाड़ी होना था। "
स्टारस्पोर्ट्स का यह अंपायरिंग को लेकर डाला गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि एडिलेड ओवल में जारी टेस्ट मुकाबले में मिचेल मार्श को अंपायर ने बैट और पैड के चलते अश्विन की गेंद पर आउट नहीं दिया था। उसी वाकये को लेकर हरभजन सिंह ने 2008 दौरे में हुई अंपायरों के फैसलों को निशाना बनाते नजर आए।