gautam gambhir lashes out at india players issues stern warning ahead of sydney test

Picture Credit: X

मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर का आक्रामक रूप नजर आया। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर ने बिना किसी का नाम लिए बगैर सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 'बहुत हो गया' साथ ही गंभीर ने स्वाभिक खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन्हें बताया कि सिचुएशन के हिसाब खेलने होगा। 

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर फुटा गंभीर का गुस्सा 

दरअसल मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में एक समय भारतीय टीम मुकाबला ड्रॉ कराने की बढ़िया स्थिती में थी। हालांकि भारत ने मैच के पांचवें दिन आखिरी 7 विकेट महज 20.7 ओवरों में गंवा दिए। जिसके चलते भारत को इस अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही सीरीज में भी टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई। इस मुकाबले में ऋषभ पंत का विकेट गंवाना सबसे अहम रहा। पांचवें दिन के दूसरे सेशन में बढ़िया स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया आखिरी सेशल में पंत के आउट होते ही जल्द ही सिमट गई। 

टीम की इस करारी हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर बूरी तरह गुस्से में नजर आए। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मैच के बाद खिलाड़ियों को नियमों और सिचुएशन का पालन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी आगे चलकर पूर्व निर्धारित टीम प्लाइंगि को पालन नहीं करेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि भारत के मेलबर्न टेस्ट में हारने के बाद WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है। भारत को अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए सिडनी टेस्ट जीतने के बाद उम्मीद करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबला हारे और दूसरा कम से कम ड्रॉ पर खत्म हो।