travis head made a big statement about jasprit bumrah sportstiger

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उस मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घूटने ठेकने पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में एडिलेड टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड ने एक इंटरव्यू में बुमराह के बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। 

जसप्रीत बुमराह को लेकर हेड ने दिया बड़ा बयान  

एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेड ने कहा है कि " जसप्रीत बुमराह को आने वाले समय में महान गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। अभी उनका सामना करना हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। हम उनका तोड़ निकालने की कोशिश कर रहे हैं।"

हेड ने आगे कहा कि "जब में भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था। इसलिए उनके खिलाफ खेलने बुरा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उनका सामना करना आसान नहीं है।" 

गौरतलब है कि पहले पारी में सस्ते में आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में 89 रनों की पारी खेली थी। और ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे थे। जिसने अर्धशतक जड़ा था। वहीं बात करें एडिलेड में दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले की तो उस मैच में भारत की दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में भारत को 6 दिसंबर से शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को हराकर सीरीज में बढ़त को 2-0 करना आसान नहीं होगा।