भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस डे-नाइट मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं। वहीं चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल का भी एडिलेड में खेले जाने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलना तय है।
ऐसे में इस मुकाबले में केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर कई बाते की जारी रही है। हालांकि खुद केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बैटिंग पोजीशन के बारे में मजाकिया अंदाज में जानकारी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बैटिंग पोजीशन के बारे में खुद केएल राहुल ने किया खुलासा
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इस मुकाबले में रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर खुलासा करते हुए खुद केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
दरअसल मीडिया कॉन्प्रेंस में जब केएल राहुल से पत्रकार ने उनकी बैटिंग पोजीशन के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि आपको पता है कि 'आप एडिलेड टेस्ट में किस स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले हैं?' उसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए राहुल ने कहा कि " मुझे तो बताया गया है, लेकिन यह भी कहा गया है कि आपसे ये जानकारी शेयर नहीं करूं। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इसके बाद राहुल ने फिर कहा- कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ प्लेइंग-11 में रहना चाहता हूं, जिसका मतलब मुझे कहीं भी बल्लेबाजी करने को मिले। आप जब मैदान पर जाते हैं और बल्लेबाजी करते हैं तो आप टीम के लिए खेल रहे होते हैं।"
गौरतलब है कि केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाजी दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में 26 रन बनाने वाले राहुल ने दूसरी पारी में 77 रनों की जूझारू पारी खेली थी।