भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज कल यानी 22 जनवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें बेन डकेट और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लिश टीम की अगुवाई जोस बटलर करेंगे।
भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले पांच मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें बेन डकेट और फिल साल्ट इंग्लिश पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं मध्य क्रम में जैकब बीथल समेत हैरी ब्रूक इंग्लिश पारी को संभालते नजर आएंगे। हालांकि कप्तान जोस बटलर बतौर बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।
टीम में लियाम लिविंगस्टोन और जैमी ओवरटर के रूप में दो धमाकेदार ऑलरांउडर शामिल किए गए हैं। टीम में छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। इंग्लिश टीम के वहीं गेंदबाजी यूनिट में शानदार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इनके अलावा मार्क वुड और गस एटकिंसन को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले के बाद अगले चार मुकाबले क्रमश: चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन।