मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज कल यानी 22 जनवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं भारत टॉस के समय ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगी। इस आर्टिकल में हम भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। अभिषेक और संजू की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल हुई टी-20 सीरीज में भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई थी। उन सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से तीन शतकीय पारियां निकली थी।