vaishnavi sharma sportstiger

मलेशिया में आयोजित अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बाएं हाथ की स्टार स्पिनर वैष्णवी शर्मा में मलेशिया के खिलाफ कुआलालंपुर में खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनकर बड़ा कारनामा किया है। 21 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारत की इस स्टार स्पिनर ने हैट्रिक लेने के साथ-साथ पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। 

वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास 

मलेशिया में खेले जा रहे विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हराकर मेगा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पहले मैच की तरह ही इस मैच में गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। खेले गए इस मुकाबले में भारत की स्टार स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका की मैडिसन लैंडसमैन के साथ शामिल हो गईं। लैंडसमैन को अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज का खिताब प्राप्त है। उसने स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में यह उपलब्धि हासिल की और 2023 में 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए। 

इस मुकाबले में वैष्णवी ने चार ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम दर्ज किए। इस घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने मलेशिया को 14.3 ओवर में 31 रन पर समेट दिया। उन्होंने अपने स्पैल की शुरुआत करने के लिए नूर दानिया स्यूहादा और नूरीमन हियादाह के विकेट लिए। लेकिन नूर ऐन बिंती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिती नाज़वाह को आउट करके हैट्रिक अपने नाम दर्ज की। वैष्णवी के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जोशिता वीजे के नाम एक विकेट आया। जवाब में भारत ने महज 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर मुकाबले में जीत दर्ज की।