shreyas iyer sportstiger 1

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपने आलोचकों को करारा जवाब देते नजर आए। दरअसल पिछले कुछ समय से उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर कमजोरी को लेकर चारों ओर चर्चाएं हो रही थी। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने आलोचकोंं को करारा जवाब देते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। 

आलोचकों पर भड़के श्रेयस अय्यर 

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

अय्यर ने कहा है कि " यह बहुत परेशान करने वाला होता है, खासकर जब वे लोग, जिन्होंने कभी 150 किमी प्रति घंटे की गेंद का सामना नहीं किया, आपको खेलने का तरीका सिखाने लगते हैं। लेकिन, मैं यह भी मानता हूं कि उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है। हालांकि, यह बातें खिलाड़ियों के सामने सीधे नहीं कहनी चाहिए, क्योंकि इससे उन पर असर पड़ सकता है। साथ ही इसका सीधा असर भी उनकी मानसिकता पर भी पड़ता है।"

 

गौरतलब है कि  श्रेयस अय्यर ने भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 11 पारियों में 530 रन बनाए थे। जिसमें दो शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने से पहले श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।