भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। जारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की धमाकेदार पारी के चलते मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले के बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
एडिलेड टेस्ट के बीच आया मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मुकाबले के बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी अपडेट आई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट अकादमी से NOD का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगर एनसीए से बीसीसीआई को मोहम्मद शमी की मैच फिटनेस के अलावा एनओसी मिलने के बाद मोहम्मद शमी बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। बीसीसीआई मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की पूरी तैयारियां कर चुकी है। शमी का वीजा भी तैयार है। ऐसे में बीसीसीआई को बस एनसीए से एनओडी का इंतजार है। ऐसे में अगर जल्द एनओसी मिल जाती है तो शमी भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकता है।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने सर्जरी करवाई थी। तब से मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में कुछ मुकाबले खेलने के साथ जारी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर मोहम्मद शमी को एनसीए से जल्द एनओडी मिल जाती है तो शमी तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।
बता दें कि पर्थ टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में मेजबान टीम के सामने पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो चुकी थी। उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बोर्ड पर लगाकर मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है।